लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित लोगों की मदद के लिए India4All टेलीथॉन
लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रभावित लोगों की मदद के लिए India4All टेलीथॉन
पूरे दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना संकट से जूझ रहा है. भारत सरकार के एलान पर देश में लॉकडाउन लागू कर दी गयी है. जिसके बाद से देश के लाखों मजदूरों और बेघरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. #India4All टेलीथॉन कार्यक्रम के जरिए उन लोगों की सहायता के लिए राशि जुटाई जा रही है.