देश भर में लॉकडाउन से जो वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है वह मजदूर वर्ग. इस वर्ग के सामने न केवल काम का संकट है बल्कि रहने और खाने का भी है. ऐसे में इस वर्ग की मदद के लिए Oxfame India आगे आया है. ओक्सफेम इंडिया ने केरल भर में 1500 मजदूरों की मदद की है. उसने वहां सामुदायिक रसोइयां बनाई है और उनके खाना की व्यवस्था की है. देखें वीडियो
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.