• Home/
  • Videos/
  • गरीबों में संक्रमण फैलना खतरनाक हो सकता है- के सुजाता राव

गरीबों में संक्रमण फैलना खतरनाक हो सकता है- के सुजाता राव

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए NDTV ने एक खास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नाम 'टेलीथॉन' है. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य भूख के सताए बेघरों के लिए राशि जुटाने का था.भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के सुजाता राव ने कहा कि गरीबों में संक्रमण का फैलना खतरनाक हो सकता है.