NDTV Creators Manch में चेतन भगत ने ट्रंप के बहाने पाकिस्तान को जमकर धोया. उनसे जब एंकर ने पूछा कि क्या कभी बुकर प्राइज या अवार्ड की चाहत नहीं होती? तो चेतन तपाक से बोले, "देते भी नहीं हैं. एक बार ट्रंप साहब को पीस प्राइज नहीं मिल रहा और मुझे बुकर नहीं मिल रहा. और जैसे वो कहते हैं, उन्होंने (ट्रंप ने) तो लिखा है, अब तक तो मुझे चार-पांच बार मिल जाना चाहिए था. मेरे को भी ऐसा ही लगता है कई बार."
#NDTVCreatorsManch | 'एक ट्रंप साहब को पीस प्राइज नहीं मिल रहा, एक मुझे बुकर नहीं मिल रहा' – NDTV क्रिएटर्स मंच पर चेतन भगत का मज़ाकिया अंदाज़@maryashakil | @chetan_bhagatpic.twitter.com/ACgAnzYjOt
— NDTV India (@ndtvindia) June 27, 2025
एंकर ने फिर कहा कि लेकिन वो (ट्रंप) कोशिश कर रहे हैं..बार-बार बोल रहे हैं कि मुझे इस वजह से नहीं मिल रहा... इस पर चेतन कहते हैं, "मैं जानता हूं, पर उनको तो पाकिस्तान नॉमिनेट कर रहा है पीस प्राइज के लिए... पाकिस्तान कैसे किसी को पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट कर सकता है...हां, ये ऐसा ही है जैसे दारू की दुकान नशा छुड़ाने की क्लिनिक खोल रही है. मेरा मतलब है...ठीक है..मेरा तो अभी तक नॉमिनेशन आया नहीं है. कोई ऐसे आसिम मुनीर टाइप के लोगों से. आएगा तो शायद मिल जाएगा."
इसी कार्यक्रम में पहुंचे अशोक चक्रधर से जब पूछा गया कि क्या कोई नया कवि उन जैसा बन सकता है, तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं होता, मेरे अंदर अगर किसी प्रकार का कोई कवि है, तो पहले श्रेय मेरे पिता राधे श्याम जी को जाता है. वह महान कवि थे. फिर उनके जो कवि मित्र आते थे, उनकी जैसी कविताएं लिखने का मन करता था. मैंने हरिवंश राय बच्चन के साथ भी कविता का पाठ किया है. इसलिए आप कह सकते हैं कि मैं भी हड़प्पा संस्कृति से हूं.' अशोक चक्रधर का इतना कहना था कि भी ठहाके मारकर हंसने लगे.
क्या यादव समाज का व्यक्ति कथावाचक नहीं हो सकता? कुमार विश्वास ने दिया इटावा चोटी मामले पर जवाब
Edited by: विजय शंकर पांडेयIts Ok बोल निकल जाना ठीक नहीं... NDTV के मंच से बेहतर जीवन के लिए बड़ा मंत्र दे गईं जया किशोरी
Written by: प्रभांशु रंजनफोन में बना है शादी नाम का फोल्डर, पर क्यों अब तक कुंवारी हैं जया किशोरी, जानिए सच!
Written by: अनु चौहान