• Home/
  • NDTV Creators Manch: 'राम आएंगे' भजन वालीं स्वाति मिश्रा और कवित्री साक्षी तिवारी कर गजब की जुगलबंदी

NDTV Creators Manch: 'राम आएंगे' भजन वालीं स्वाति मिश्रा और कवित्री साक्षी तिवारी कर गजब की जुगलबंदी

NDTV Creators Manch: 'राम आएंगे' भजन वालीं स्वाति मिश्रा और कवित्री साक्षी तिवारी कर गजब की जुगलबंदी
NDTV क्रिएटर्स मंच पर गायिका और कवित्री में गजब की जुगलबंदी
नई दिल्‍ली : 

NDTV क्रिएटर्स मंच पर 'राम आएंगे... ' की धुन पर पूरे देश को मंत्रमुग्ध करने वालीं स्‍वाति मिश्रा और देशभक्ति की कविताओं के लिए लोकप्रिय साक्षी तिवारी की गजब की जुगलबंदी देखने को मिली. स्‍वाति मिश्रा ने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गीत की कुछ पक्तियां गाकर माहौल को राममय कर दिया. ये ऐसा राम गीत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. शायद ही ऐसा कोई शख्‍स होगा जिसने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गीत नहीं सुना होगा. 

स्‍वाति मिश्रा ने बताया कि  वह इस भजन को 1 करोड़ बार गा चुकी हैं. स्‍वाति मिश्रा ने बताया कि वह जिस भी मंच पर जाती हैं, तो उन्‍हें 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' की फरमाइश सुनने को मिलती है. मुझे सपने में भी लोग 'राम आएंगे' की फरमाश करते दिखते हैं.  
     

देशभक्ति की कविताओं के लिए पहचानी जाने वालीं साक्षी तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जहां हम अपनी आवाज को एक साथ कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं. आज युवा वर्ग भी कविताओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. मेरी मां भी कवित्री हैं, इसलिए मैंने काफी छोटी उम्र से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं. मैंने अपनी पहली कविता क्‍लास टीचर के लिए लिखी थी. इसके बाद देशभक्ति की कविताएं लिखने लगीं. 

Share this story on

विडियोज

अधिक