NDTV क्रिएटर्स मंच पर 'राम आएंगे... ' की धुन पर पूरे देश को मंत्रमुग्ध करने वालीं स्वाति मिश्रा और देशभक्ति की कविताओं के लिए लोकप्रिय साक्षी तिवारी की गजब की जुगलबंदी देखने को मिली. स्वाति मिश्रा ने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गीत की कुछ पक्तियां गाकर माहौल को राममय कर दिया. ये ऐसा राम गीत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गीत नहीं सुना होगा.
#NDTVCreatorsManch | 'मुझे सपने में भी लोग 'राम आएंगे' की फरमाइश करते दिखते हैं...' - देखिए स्वाति मिश्रा ने NDTV पर सुनाई राम धुन@MinakshiKandwalpic.twitter.com/oPGyZcIDOm
— NDTV India (@ndtvindia) June 27, 2025
स्वाति मिश्रा ने बताया कि वह इस भजन को 1 करोड़ बार गा चुकी हैं. स्वाति मिश्रा ने बताया कि वह जिस भी मंच पर जाती हैं, तो उन्हें 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' की फरमाइश सुनने को मिलती है. मुझे सपने में भी लोग 'राम आएंगे' की फरमाश करते दिखते हैं.
#NDTVCreatorsManch | 'भारत की हर एक बेटी भगत सिंह को जन्म देगी...' - बेटियों के नाम कवयित्री साक्षी तिवारी की कविता@MinakshiKandwalpic.twitter.com/momRe6jPec
— NDTV India (@ndtvindia) June 27, 2025
देशभक्ति की कविताओं के लिए पहचानी जाने वालीं साक्षी तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जहां हम अपनी आवाज को एक साथ कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं. आज युवा वर्ग भी कविताओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. मेरी मां भी कवित्री हैं, इसलिए मैंने काफी छोटी उम्र से ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थीं. मैंने अपनी पहली कविता क्लास टीचर के लिए लिखी थी. इसके बाद देशभक्ति की कविताएं लिखने लगीं.
क्या यादव समाज का व्यक्ति कथावाचक नहीं हो सकता? कुमार विश्वास ने दिया इटावा चोटी मामले पर जवाब
Edited by: विजय शंकर पांडेयIts Ok बोल निकल जाना ठीक नहीं... NDTV के मंच से बेहतर जीवन के लिए बड़ा मंत्र दे गईं जया किशोरी
Written by: प्रभांशु रंजनफोन में बना है शादी नाम का फोल्डर, पर क्यों अब तक कुंवारी हैं जया किशोरी, जानिए सच!
Written by: अनु चौहान