• Home/
  • Videos/
  • Child Marriage Free India की प्रेरक यात्रा: भुवन रिभु के साथ , चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन

Child Marriage Free India की प्रेरक यात्रा: भुवन रिभु के साथ , चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैंपेन

इस एपिसोड में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक और बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन रिभु बताते हैं कि बाल विवाह खत्म करने का आंदोलन कैसे देश की प्राथमिकता बना. एपिसोड में हम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की उस असाधारण यात्रा को याद कर रहे हैं, जो एक ज़मीनी आंदोलन के रूप में शुरू हुआ और आगे चलकर पूरे देश की ताकत बन गया. इस अभियान ने समाज और सरकार दोनों को एकजुट कर भारत की बेटियों की सुरक्षा के लिए काम किया.