• Home/
  • Videos/
  • उपभोक्ताओं को 'टिकाऊ' खरीदारी करनी चाहिए: जसप्रीत चंडोक

उपभोक्ताओं को 'टिकाऊ' खरीदारी करनी चाहिए: जसप्रीत चंडोक

RISE फैशन एंड लाइफस्टाइल के बिजनेस हेड जसप्रीत चंडोक ने सस्टेनेबल यानी टिकाऊ फैशन की जरूरत और इसके बारे में जागरूकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, "ज्यादातर ऑर्गनाइजेशन टिकाऊ फैशन को लेकर काम कर रहे हैं, जो चीजों के प्रोडक्शन साइड का ख्याल रखता है. लेकिन आखिकार वास्तविक स्थिरता तब आएगी, जब चीजों का उपभोग पक्ष आगे बढ़ने लगेगा."