• Home/
  • Videos/
  • नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?

नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?

हर साल करोड़ों जानवर फैशन उद्योग की भेंट चढ़ते हैं, ताकि कंपनियां मुनाफा कमा सकें. आपके द्वारा पहने जाने वाले फर के जैकेट हो या चमड़े के बैग, बेल्ट या ऊन के स्वेटर, इन्हें बनाने में जानवरों को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ता है. अब उपभोक्ता जागरूक हो रहे हैं, इसलिए ऐसा समान बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे न तो पर्यावरण को ज्यादा नुकसान पहुंचे और न ही जानवरों को तकलीफ हो. देखें कि कैसे ये लोग इनोवेटिव मैटेरियल को ट्रेंडी वॉर्डरोब कलेक्शन में बदल रहे हैं.