मुंबई के डब्बावाला और उदय फाउंडेशन ने पुराने कपड़ों को दिया नया मकसद
मुंबई के डब्बावाला और उदय फाउंडेशन ने पुराने कपड़ों को दिया नया मकसद
जिसे हम हल्के में लेते हैं या किसी काम का नहीं है, वह कुछ लोगों के लिए विलासिता हो सकता है. मुंबई के डब्बावाला और उदय फाउंडेशन मिलकर उस खाई को पाटने की कोशिश कर रहे हैं और पुराने कपड़ों को एक नया उद्देश्य और विवेक दे रहे हैं.