वैश्विक स्तर पर, लगभग 10 प्रतिशत कपड़ा पुन: उपयोग किया जाता है और बाकी कचरे में चला जाता है. इससे कचरे में वृद्धि, ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के साथ पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है. अपने अभियान ''क्लॉथ्स विद ए कॉन्शियस'' के जरिए ऊषा और एनडीटीवी जनता को टिकाऊ फैशन, दान, रीसाइक्लिंग, अपसाइक्लिंग और पुनर्प्रयोजन की आवश्यकता को लेकर प्रोत्साहित और शिक्षित करना चाहते हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.