एनडीटीवी के प्रमुख डॉ. प्रणय रॉय को प्रतिष्ठित एशियन टेलीविज़न अवॉर्ड के तहत बेस्ट न्यूज़ प्रोग्राम का सम्मान मिला है. ये कार्यक्रम डॉ. रॉय ने लोकसभा चुनावों के दौरान किया था. यूपी के मोहनलाल गंज में सातवीं क्लास की बच्ची सुनयना से उनकी बातचीत बेहद चर्चित हुई. सुनयना अपनी गरीबी के बावजूद कमाल के जीवट वाली बच्ची है. उसका हौसला देख एनडीटीवी ने मुहिम चलाई थी. उसके बाद सुनयना के लिए काफ़ी लोगों ने मदद दी थी. उसी मदद से सुनयना की पढ़ाई भी जारी है. आज इस सम्मान को डॉ. राय ने सुनयना और उस जैसी बच्चियों के जीवट के नाम कर दिया.
12-year-old Sunaina Rawat, from an Uttar Pradesh village, is determined to become a doctor
Sunaina says she wishes to become a doctor because her fellow villagers can't afford healthcare expenses
Hundreds of you came forward and donated so generously for Sunaina’s education
She has now joined Prerna Girls School in Lucknow, 35 km from her home
Sunaina loves her new school and is working hard to catch up with the rest of the class