एनडीटीवी के प्रमुख डॉ. प्रणय रॉय को प्रतिष्ठित एशियन टेलीविज़न अवॉर्ड के तहत बेस्ट न्यूज़ प्रोग्राम का सम्मान मिला है. ये कार्यक्रम डॉ. रॉय ने लोकसभा चुनावों के दौरान किया था. यूपी के मोहनलाल गंज में सातवीं क्लास की बच्ची सुनयना से उनकी बातचीत बेहद चर्चित हुई. सुनयना अपनी गरीबी के बावजूद कमाल के जीवट वाली बच्ची है. उसका हौसला देख एनडीटीवी ने मुहिम चलाई थी. उसके बाद सुनयना के लिए काफ़ी लोगों ने मदद दी थी. उसी मदद से सुनयना की पढ़ाई भी जारी है. आज इस सम्मान को डॉ. राय ने सुनयना और उस जैसी बच्चियों के जीवट के नाम कर दिया.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.