How to Protect Kids From Pollution: दिल्ली-NCR में हर साल सर्दियों के आते ही वायु प्रदूषण का लेवल खतरनाक हद तक बढ़ जाता है. हवा में धूल, धुआं और जहरीले कणों की मात्रा इतनी ज्यादा हो जाती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. इस जहरीली हवा का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है और फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं होते. ऐसे में अगर समय रहते सावधानी न बरती जाए, तो बच्चों को सांस की बीमारियां, एलर्जी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएं. यहां हम बता रहे हैं 5 असरदार तरीके जो बच्चों को जहरीली हवा से सुरक्षा कवर दे सकते हैं.
बाहर की हवा पर हमारा कंट्रोल नहीं है, लेकिन घर के अंदर की हवा को साफ रखना हमारे हाथ में है. एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, खासकर बच्चों के कमरे में. घर में धूल कम करने के लिए रेगुलर सफाई करें और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें जब बाहर का AQI बहुत खराब हो. इनडोर पौधे जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट आदि हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें: शरीर में ये 3 लक्षण दिखें तो समझ जाएं कि बॉडी मांग रही है आपसे हेल्प, कहीं आप तो इग्नोर नहीं कर रहे?
सुबह के समय हवा में प्रदूषण लेवल सबसे ज्यादा होता है. बच्चों को सुबह की वॉक या आउटडोर एक्टिविटी से दूर रखें. अगर स्कूल जाना जरूरी है, तो उन्हें मास्क पहनाकर भेजें और स्कूल से बात करें कि बच्चों को बाहर खेलने से रोका जाए.
बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होगी तो उनका शरीर प्रदूषण से बेहतर तरीके से लड़ पाएगा. विटामिन सी, डी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर चीजें जैसे आंवला, संतरा, हल्दी वाला दूध दें. गुनगुना पानी पिलाएं ताकि शरीर डिटॉक्स हो सके. जंक फूड से परहेज करें क्योंकि ये शरीर को कमजोर बनाता है.
बाहर जाते समय बच्चों को N95 या अच्छे क्वालिटी का मास्क पहनाएं. मास्क को रोज़ाना साफ करें या बदलें. बच्चों को हाथ धोने की आदत डालें ताकि प्रदूषण के कण शरीर में न जाएं.
इसे भी पढ़ें: कमजोर हड्डियां और जोड़ों का दर्द? हरसिंगार का पत्ता है रामबाण इलाज! आचार्य बालकृष्ण ने बताया इस्तेमाल करने का तरीका
अगर बच्चा बार-बार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या थकान महसूस कर रहा है, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें. डॉक्टर से नियमित जांच करवाएं. बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी घर के अंदर कराएं ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे.
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा बच्चों के लिए एक गंभीर खतरा बन चुकी है. लेकिन, थोड़ी सी सावधानी और सही उपाय अपनाकर हम उन्हें इस खतरे से बचा सकते हैं. याद रखें, बच्चों की सेहत हमारे हाथ में है और उनकी सुरक्षा के लिए हमें आज ही कदम उठाने होंगे.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
बच्चे और बुजुर्गों को Air Pollution से बचाएंगे ये 5 योगासन, स्वामी रामदेव से जानिए, बीमारियों से होगा बचाव, बॉडी रहेगी एनर्जेटिक
Written by: नवीन प्रजापतिदिल्ली-NCR में हवा हुई बेहज जहरीली, कई इलाकों में AQI पहुंचा 500 के पार
Edited by: मेघा शर्माप्रदूषण में स्किन का कैसे रखें ख्याल? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया पूरे दिन का रुटीन और सही डाइट, आज ही कर लें फॉलो
Written by: गुरुत्व राजपूत© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.