• Home/
  • Videos/
  • गाइडलाइन को बीते 15 दिन, अब एक्शन का वक़्त! बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर एनडीटीवी से बोले

गाइडलाइन को बीते 15 दिन, अब एक्शन का वक़्त! बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर एनडीटीवी से बोले

150-200 के एक्यूआई के साथ सबसे अमीर शहर मुंबई की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. बीएमसी एक्शन मोड में है. बिल्डर-कांट्रेक्टर को नोटिस भेज रही हैं. साथ ही ग़लत ढंग से मलबा ढो रही गाड़ियों से 20-20 हज़ार का जुर्माना वसूला जा रहा है. बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया बीएमसी ने बढ़े प्रदूषण पर क्या एक्शन लिया.