Delhi-NCR में फिर से बदतर हुई हवा, जानें GRAP 4 में किन-किन चीजों पर लगा रहेगा बैन | Pollution | AQI
Delhi-NCR में फिर से बदतर हुई हवा, जानें GRAP 4 में किन-किन चीजों पर लगा रहेगा बैन | Pollution | AQI
Delhi-NCR दिल्ली में हवा में घुला जहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जैसे ही थोड़ी राहत की सांस आने लगती है वैसे ही फिर से हवा की क्वालिटी गिरने लगती है. एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है. दिल्ली-NCR की हवा में फिर से दम घुट रहा है...बढ़ते पॉल्यूशन के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पहुंच गया है. बद से बदसतर होती इस हवा को देखते हुए एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP-4 लागू कर दिया है. इस दौरान स्कूल से लेकर कंसट्रक्शन तक कई पाबंदियां रहने वाली है.