Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। हर जगह बस स्मॉग ही स्मॉग नजर आ रहा है। सोमवार को दिल्ली में औसत Air Quality Index 494 था, जो 2015 के बाद से किसी दिन की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दर्ज की गई दूसरी सबसे बड़ी रीडिंग है। लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को लेकर इंटरनेशनल एजेंसियों का डेटा डराने वाला है। IQAir जैसे अंतरराष्ट्रीय ऐप सोमवार दोपहर को 1,600 से अधिक AQI रीडिंग दिखा रहे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दोनों आंकड़ों में से कौन-सा सही है? #AirPollution #PakistanAQI #SmogCrisis #LahorePollution #MultanAQI #ToxicAir #DelhiPollution #ClimateEmergency #PollutionLockdown #EnvironmentalCrisis #AQI2000 #SaveOurAir #LatestNews
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.