• Home/
  • Videos/
  • साइकिल चलाने से मैं फिट रहता हूं : डायबिटेलॉजिस्ट डॉ उत्कल खडंगा

साइकिल चलाने से मैं फिट रहता हूं : डायबिटेलॉजिस्ट डॉ उत्कल खडंगा

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, प्रकृति को एक तरह से आराम मिला है. प्रकृति पहले से कहीं खूबसूरत नजर आने लगी है. लॉकडाउन में प्रदूषण करने वाले वाहनों और कारखानों के न चलने से पर्यावरण को फायदा पहुंचा है. पर्यावरण पहले से कहीं ज्यादा राहत की सांस ले रहा है. #TheCycleOfChange हीरो साइकिल और एनडीटीवी के जरिए शुरू किया गया एक कैंपेन है जिसका मकसद लॉकडाउन के बाद भी पर्यारवरण को हो रहे इस फायदे को बरकरार रखना है. इस कैंपने के तहत आयोजित कार्यक्रम में डायबिटेलॉजिस्ट डॉ उत्कल खडंगा ने बताया कि उन्होंने एक साइकलिंग क्लब बनाया है . उन्होंने कहा कि पिछले महीने उन्होंने साइकिल पर एक हजार किलोमीटर की यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाकर वे फिट रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं.