• Home/
  • Videos/
  • Delhi Air Pollution: Gas Chamber बनी दिल्ली, AQI पहुंचा 500 पार, बाकी राज्यों में कितना है प्रदूषण?

Delhi Air Pollution: Gas Chamber बनी दिल्ली, AQI पहुंचा 500 पार, बाकी राज्यों में कितना है प्रदूषण?

दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है जिसे देखते हुए दिल्ली में आज  से GRAP 4 लागू कर दिया गया है लेकिन इसका असर होता फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहा है. कल AQI 450 तक पहुंचने के बाद GRAP 4 लागू करने का फैसला किया गया लेकिन आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई है और दिल्ली में कई जगह AQI 500 और उसके करीब पहुंच चुका है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये भी 481 तक पहुंच गया है. एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 दर्ज किया गया.