Delhi Air Pollution: GRAP-2 जारी होने के बाद भी दिल्ली की नाक के नीचे जल रही पराली | Air Pollution
Delhi Air Pollution: GRAP-2 जारी होने के बाद भी दिल्ली की नाक के नीचे जल रही पराली | Air Pollution
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर दशहरा के बाद से ही धुंध की चादर से ढक गया है. यह धुंध असल में सर्दी की नहीं बल्कि प्रदूषण की है. प्रदूषण (Pollution) सेहत को एक नहीं बल्कि कई तरह से प्रभावित करता है. इसका सबसे ज्यादा असर श्वसन तंत्र पर पड़ता है. फेफड़ों में यह गंदा धुआं भरता है तो खांसी शुरू हो जाती है. इसके अलावा, दिल की दिक्कतें, जी मितलाना और एलर्जी भी प्रदूषण की वजह से हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह प्रदूषण से खुद को बीमार होने से बचाया जा सकता है.