Delhi Pollution Today: 'मसीह बैठे हैं छिपके कहां...खुदा जाने'.. कैफी आजमी की ये नज्म शायद दिल्ली की जहरीली होती हवा और नाकाम सरकारों के लिए ही मुफीद बैठती है...दिल्ली बेहाल है...बीमार है... लेकिन हमारे मसीहा कहां छिपे हैं कोई नहीं जानता... कहते हैं दिल्ली सात बार उजड़ी और फिर बसी.. लेकिन यहां हर साल दिल्ली को उजड़ते हुए देखते हैं...दिल्ली को लूटने वाले विदेशी हमलावर अगर आज आए होते तो वो भी भाग जाते, उनकी सेना आंखों में जलन और सीने में चुभन की शिकायत करती...यमुना का गंदा पानी पीकर सेना में हैजा फैल जाता....
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.