• Home/
  • Videos/
  • Delhi Air Pollution: CAQM के फैसले पर क्या बोले Parents और Students?

Delhi Air Pollution: CAQM के फैसले पर क्या बोले Parents और Students?

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए और ग्रैप के स्टेज-III और स्टेज-IV के तहत प्रतिबंधों में छूट देते हुए, सीएक्यूएम ने कल एनसीआर की राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि 12वीं तक की सभी कक्षाएं "हाइब्रिड" मोड में चलाई जाएं। इसका मतलब है कि जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो, वहां कक्षाएं शारीरिक रूप से (स्कूल आकर) और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से चल सकती हैं। ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होगा।