(रिपोर्ट: रवीश रंजन शुक्ला)
दिल्ली-NCR इस समय घने स्मॉग की चपेट में है। शनिवार सुबह राजधानी में विज़िबिलिटी इतनी कम हो गई कि सड़क पर कुछ ही मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो रहा है। इसी कम विज़िबिलिटी के चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ा है।
ठंड भी बढ़ी, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
स्मॉग के साथ-साथ दिल्ली में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जो कोल्ड वेव (शीतलहर) की स्थिति को दर्शाता है। शीतलहर और स्मॉग—दोनों मिलकर राजधानी के हालात और मुश्किल बना रहे हैं।
अक्षरधाम के पास घना स्मॉग — मंदिर तक हो गया ओझल
दिल्ली की सड़कों पर हालात इतने खराब हैं कि अक्षरधाम मंदिर जैसा विशाल परिसर भी स्मॉग में छिप गया है। एनएच-9 से गुजरते हुए मंदिर बिल्कुल नजर नहीं आया। चारों तरफ धुएं और धुंध की मोटी परत छाई हुई है।
सुबह 9 बजे भी ऐसा लग रहा था जैसे शाम के 4–5 बज रहे हों — सूरज तक दिखाई नहीं दे रहा है।
दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा — प्रशासन की अपील
कम विज़िबिलिटी के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स और ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर्स को सलाह दी है कि—
गाड़ी धीमी गति में चलाएं
लो बीम हेडलाइट और हैज़र्ड लाइट/ब्रेकर्स ऑन रखें
अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें
प्रदूषण से बढ़ी स्वास्थ्य की चिंता
दिल्ली की हालिया वार्षिक स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार—
सांस और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियाँ दिल्ली में मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन चुकी हैं, और इसमें लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण बड़ी भूमिका निभा रहा है।
इसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फिर से GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत सख्त कदम लागू किए हैं।
दिल्ली के ऊपर ‘स्मॉग कवर’
राजधानी के ऊपर इस समय एक मोटी स्मॉग लेयर फैली है, जिसने हवा की गुणवत्ता को बेहद खराब कर दिया है।
सूरज दिखाई नहीं दे रहा
AQI लगातार ‘Very Poor’ से ‘Severe’ की ओर
सुबह देर तक घना कोहरा-स्मॉग बना हुआ
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक हालात में खास सुधार की उम्मीद नहीं है।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.