दिल्ली और NCR में प्रदूषण के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. हर जगह धुंध छाई हुई है और दिल्ली एक बार फिर गैस चेंबर लगने लगी है. दिल्ली का औसत AQI फिलहाल 459 है जो गंभीर की श्रेणी में आता है. दिल्ली के मुंडका में AQI 494, बवाना में 486, आनंद विहार में 483, वज़ीरपुर में 482, न्यू मोतीबाग़ में 475 दर्ज किया गया है. दिल्ली में दिनभर लोग बेचैनी और आंखों में जलन की शिकायत करते रहे. इन हालात के चलते दिल्ली में प्राइमरी स्कूल भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फ़रीदाबाद में भी AQI 400 के पार है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.