• Home/
  • Videos/
  • Delhi Pollution AQI: गाड़ियों की रेटिंग से घटेगा प्रदूषण? Supreme Court ने विचार करने से किया इनकार

Delhi Pollution AQI: गाड़ियों की रेटिंग से घटेगा प्रदूषण? Supreme Court ने विचार करने से किया इनकार

Delhi Pollution AQI: सुप्रीम कोर्ट में आज वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों पर एक अहम अर्जी दाखिल की गई। इस याचिका में मांग की गई थी कि कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के आधार पर सभी गाड़ियों की स्टार रेटिंग तय की जाए, ताकि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित किया जा सके। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की। लेकिन चीफ जस्टिस बी. आर. गवई ने इस पर विचार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण और कार रेटिंग जैसी नीतियां सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, इसलिए अदालत इसमें दखल नहीं देगी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि याचिकाकर्ता अपनी बात सीधे भारत सरकार के सामने रखे।