Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है, हवा तेजी से खराब हो रही है. कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय वायु प्रदूषण को देखते हुए आपात बैठक बुलाई। दिल्ली में 13 ऐसी जगह हैं जहां AQI 300 के पार हो गया है। इनमें वजीरपुर, मुंडका, रोहिणी, आनंद विहार, विवेक विहार, बवाना, नरेला शामिल हैं। आज वजीरपुर में 381 AQI दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदू,ण को देखते हुए AAP ऐक्शन में आ गई है, दिल्ली के अंदर जितने हॉट स्पॉट है उसकी कार्य योजना को बनाने और संचालित करने के लिए दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर को हॉट स्पॉट का इंचार्ज बनाया गया है और एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। PWD ने 80 स्पेशल मोबाइल एंटी स्मॉग गन डिपलोय करने का फैसला लिया है। गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे प्लान की जानकारी दी। दिल्ली में हवा के साथ-साथ पानी में भी जहर घुल रहा है... यमुना नदी में पानी कम झाग ज्यादा दिख रहे हैं।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.