Delhi Pollution: धुएं और कोहरे से घिरा London, फिर इस तरह पाईं प्रदूषण से निजात क्या भारत होगा सफल?
Delhi Pollution: धुएं और कोहरे से घिरा London, फिर इस तरह पाईं प्रदूषण से निजात क्या भारत होगा सफल?
Delhi Pollution: हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में प्रदूषण का संकट फिर गहराता जा रहा है. सरकार ने शुक्रवार से GRAP-III लागू कर दिया है लेकिन प्रदूषण संकट के घटने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. 72 साल पहले 5 से 8 दिसंबर, 1952 को लंदन को प्रदूषण के अप्रत्याशित संकट से जूझना पड़ा था. लेकिन आज प्रदूषण के मोर्चे पर हालत बदल गए हैं, और लंदन किस तरह काफी हद टेक इस संकट को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है, शुभांग और हिमांशु शेखर की रिपोर्ट