Delhi Pollution: गुरुवार की सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 426 रहा । दिल्ली दुनिया में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सुबह 7 बजे जो आंकड़ों जारी किए उसके अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार का AQI 473, द्वारका का 458, आरके पुरम का 454, मुंडका का 460 और चांदनी चौक का 407 दर्ज किया गया।इन आंकड़ों के साथ साथ ये जानना जरूरी है कि who का मानक 100 का है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP- 2 के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान गोपाल राय ने खराब होते हालात के लिए शांत हवाओं और तापमान में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि GRAP-3 अभी लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि कल से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.