Delhi Pollution: जमकर आतिशबाज़ी के बाद भी दिल्ली और एनसीआर में पिछले बरसों से क्यों कम ही रहा AQI?
Delhi Pollution: जमकर आतिशबाज़ी के बाद भी दिल्ली और एनसीआर में पिछले बरसों से क्यों कम ही रहा AQI?
आम तौर पर दिवाली के साथ ही मौसम का मिज़ाज भी बदल जाता है. हवा में हल्की ठंडक शुरु हो जाती है लेकिन हाल में दिवाली का मौसम राजधानी दिल्ली में एक और दौर की शुरुआत करता है और वो है प्रदूषण की। पटाख़ों से निकलने वाला धुआं दिल्ली की हवा को बहुत खराब से भी और ख़राब कर देता है। कल रात की खराब हालत के बाद सुबह हवा में बहाव से लोगो को राहत मिल रही है.