क्या Odd-Even से कम होता है प्रदूषण? क्या कहती है केंद्र सरकार?
क्या Odd-Even से कम होता है प्रदूषण? क्या कहती है केंद्र सरकार?
दिल्ली में मंगलवार को सुबह प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आयी और लगातार पांच दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने के बाद ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी है. प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-इवन सिस्टम फिर से लागू कर दी गई है. लेकिन क्या ये असरकारी है?