• Home/
  • Videos/
  • Ghazipur Landfill: गंदगी से बजबजाते पहाड़ के बीच बेबस ये Delhi के लोग

Ghazipur Landfill: गंदगी से बजबजाते पहाड़ के बीच बेबस ये Delhi के लोग

Ghazipur Landfill: ग़ाज़ीपुर में कूड़े के इस पहाड़ के ठीक नीचे गंदगी से बजबजाती एक ज़हरीला नाला भी है जिसके किनारे हज़ारों लोग जैसे तैसे गुज़र बसर कर रहे हैं वैसे तो पहाड़ और नहर के किनारे बसना कई लोगों का सपना होता है.अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ऐसा ही सपना लिए हज़ारों अमीरों के आशियाने पिछले दिनों पहाड़ की आग में धुआं धुआं हो गए लेकिन यहां इस पहाड़ के किनारे बसे हज़ारों लोगों की ज़िंदगी रोज़ धुआं धुआं हो रही है.