Delhi Pollution: आजकल हर सुबह उठते ही सिर भारी ...हल्की खांसी जब होती है तो हवा में घुलते ज़हर का ख्याल आ जाता है......क्योंकि दिल्ली एनसीआर की हवा ही ज़हरीली हो चुकी है...प्रदूषण पर हर साल लगाम लगाने की कोशिशें की जाती हैं लेकिन कोई असर नहीं पड़ता...और जहां गुलाबी सर्दियां पड़नी शुरू होती है...मौसम बेहतर होना शुरू होता है तो हवा ख़राब हो जाती है। सरकारें अपनी पीठ ठोंकते हुए...पड़ोसी राज्य पर उंगलियां उठाती हैं....अलग अलग पार्टियों का भी यही हाल है...सब एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखते है......और आम जनता के फेफड़े सेहत जवाब दे जाती है या उम्र के कई साल तो कम हो ही जाते है । दिल्ली में फिर हवा का ये हाल था कि आज से GRAP III लागू हो गया है ...
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.