दिल्ली-एनसीआर के अस्पताल, औद्योगिक संस्थान, स्कूल-कॉलेज और रिहाइशी इलाके के लोग आजकल बहुत हैरान हैं. इन सबको डर सता रहा है कि अगले एक हफ्ते में इनके घरों, दफ्तरों, अस्पतालों में अंधेरा छा जायेगा. कोई वेंटिलेटर पर है या कोई बहुमंजिला इमारत की 27 मंजिल पर लिफ्ट में फंसा है तो एक सरकारी आदेश की चली तो ये लोग वहीं फंसे रह जाएंगे और इन मासूमों की जिंदगी पर बन आयेगी. वायु प्रदूषण से लड़ने के लिये ये सरकारी आदेश तीन महीने पहले आया लेकिन किसी भी प्रशासन ने इसे सीरियसली नहीं लिया और आज आलम ये हैं कि सब की जान पर बन आई है...पूरी रिपोर्ट देखें NDTV इंडिया पर.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.