Penalty: Emission Norms पालन नहीं करने पर Car Manufacturing Companies पर जुर्माना लग सकता है
Penalty: Emission Norms पालन नहीं करने पर Car Manufacturing Companies पर जुर्माना लग सकता है
एमिशन नॉर्म्स का पालन न करने पर हुंडई- महिंद्रा समेत 8 कंपनियों पर तकड़ा जु्र्माना लग सकता है.8 कार कंपनियों पर ₹7,300 करोड़ का जुर्माना लग सकता है जिसमें सबसे ज़्यादा 2800 करोड़ की पेनल्टी हुंडई पर लग सकती है. दरअसल ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसिएन्सी ने 2022-23 कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इफिसिएन्सी मानदंड को ज़रूरी किया था जिसमें कार कंपनियों के लिए मानकों को कड़ा किया गया था जिसका पालन ठीक से नहीं करने पर अब इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.