• Home/
  • Videos/
  • दिल्ली में प्रदूषण पर आमने-सामने प्रकाश जावड़ेकर और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में प्रदूषण पर आमने-सामने प्रकाश जावड़ेकर और अरविंद केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में सर्दियों का मौसम शुरू होने से पहले ही वायु प्रदूषण लोगों की दिक्कत बढ़ा देता है. इस बार कोरोना संकट के बीच सर्दियां शुरू होने से पहले ही केंद्र और राज्य सरकार इस मामले पर मुस्तैद भी दिखाई दे रही है और हमलावर भी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि पराली जलाए जाने से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ चार प्रतिशत ही प्रदूषण होता है और शेष 96 प्रतिशत के लिए स्थानीय कारण जिम्मेदार हैं. इस पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'इनकार करते रहने से कोई फायदा नहीं होगा.'