Supreme Court Firecrackers: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने पटाखों (firecrackers) पर पूर्ण प्रतिबंध (Ban)लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि स्वच्छ हवा का अधिकार और आजीविका दोनों ही मौलिक अधिकार( fundamental rights हैं, जिनके बीच संतुलन आवश्यक है। Delhi-NCR में ग्रीन पटाखों (Green Crackers) को जलाने की अनुमति दी गई है, जबकि अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी। अदालत ने इस बात पर भी चिंता जताई कि प्रतिबंधों के कारण अवैध कारोबार और माफिया नेटवर्क पनप सकते हैं, जैसा कि बिहार के बालू खनन में देखा गया है।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.