Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं। एक सर्वे रिपोर्ट में दावा हुआ है कि दिल्ली की जहरीली हवा से परेशान होकर 15% लोग शहर छोड़ चुके हैं, जबकि 80% लोग मौका मिलते ही दिल्ली छोड़कर किसी दूसरे राज्य में बसना चाहते हैं। कई लोग गांव या रिश्तेदारों के घर जाकर प्रदूषण का समय काट रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली की हवा एक दिन में 10–12 सिगरेट के बराबर नुकसान पहुंचा रही है, जिससे फेफड़ों और सांस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अध्ययन में यह भी सामने आया है कि PM 2.5 शरीर में सूजन बढ़ाकर शुगर नियंत्रण को मुश्किल बना रहा है, जिससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। क्या दिल्ली अब रहने लायक नहीं बची? क्या यह पलायन सच है? पूरी रिपोर्ट देखें।
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.