Weather Update: दिल्ली में लोगों को सांस लेने में एक बार फिर से परेशानी हो रही है... और मुमकिन है कि अगले कुछ दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं... क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में अचानक आसमान में छाई धूल ने लोगों को सांस लेना मुश्किल कर दिया है... पंजाब और हरियाणा से चल रही तेज हवाओं ने उत्तरी पाकिस्तान से धूल को दिल्ली तक पहुंचा दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक धूल भरी आंधी और बढ़ते तापमान की चेतावनी जारी की है. राजस्थान में बन रहे प्रेशर ग्रिड को इसका मुख्य कारण बताया गया है.. इसी के चलते हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है... हम बीकानेर की भी तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं.. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को अगले कई दिनों तक धूल और बढ़ते तापमान का सामना करना पड़ेगा. वहीं, एक-दो दिन इसी तरीके से डस्ट स्टॉर्म भी रहेगा.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.