कवि प्रदीप हिंदी सिनेमा के एक प्रसिद्ध गीतकार थे, जिन्होंने अपने देशभक्ति गीतों के लिए खूब नाम कमाया. उनका सबसे प्रसिद्ध गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' है, जिसे 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिखा गया था. कवि प्रदीप सिर्फ एक गीतकार नहीं थे, बल्कि वे एक देशभक्त थे, जिन्होंने अपने शब्दों से देशवासियों के दिलों को छुआ. उनके गीतों ने भारतीयों में देशभक्ति की भावना को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कवि प्रदीप ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार गीत दिए. उनके गीतों में देशभक्ति, प्रेम और धर्म के भाव झलकते हैं. उन्होंने भारतीयों के दिलों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 'ऐ मेरे वतन के लोगों', यह गीत आज भी देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है. वहीं, 'सुनो गोरी सुनो रे', 'देख तेरे संसार की हालत'भी आज तक प्रासंगिक हैं.
कवि प्रदीप का असली नाम रामचंद्र नारायण शर्मा है. उनका जन्म 6 फरवरी, 1915 को मध्य प्रदेश में हुआ था. उनका निधन 11 दिसंबर, 1998 को मुंबई में हुआ. उनकी रचनाओं और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 1997 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है.
ये भी खेलें:-
हिंदी दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले, 'ये हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर'
Edited by: शुभम उपाध्यायहिंदी के हास्य का कमाल नमूना है 3 इडियट्स का कैरेक्टर, हिंदी दिवस पर राजकुमार हिरानी ने किया खुलासा
Edited by: रोज़ी पंवारCM ममता बनर्जी ने 'हिन्दी दिवस' पर दी बधाई, कहा- जिन क्षेत्रों में 10% से अधिक लोग हिन्दी...
Reported by: आईएएनएस, Edited by: तिलकराज