India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 11598 नए मामले और 90 मरीजों की मौत
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 11598 नए मामले और 90 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 11598 नए मामले और 90 मरीजों की मौत
MP में कोरोना से अब तक 6,334 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)

Highlights

  1. मध्य प्रदेश में कोविड के 11,598 नए मामले
  2. राज्य में कोरोना से और 90 मरीजों की मौत
  3. प्रदेश में अब तक 6,334 लोगों की हुई मौत
भोपाल: 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Covid 19) में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11,598 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,60,712 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 90 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,334 हो गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1706 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1561, ग्वालियर में 987 एवं जबलपुर में 825 नए मामले सामने आए.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,60,712 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 5,51,892 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 1,02,,486 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 4,445 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीज का शव पीपीई किट पहनाकर परिजन को सौंपा

वहीं इंदौर में कोविड-19 से पति की मौत से दुखी एक महिला ने शनिवार देर शाम यहां एक निजी अस्पताल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि 9 मंजिला शैल्बी अस्पताल की पांचवीं या इससे ऊपर की मंजिल से खुशबू जैन (37) ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

कोविड अस्पतालों में सुविधाओं की कमी, असहाय महसूस कर रहे बेंगलुरु के डॉक्टर

शर्मा ने बताया कि खुशबू के पति राहुल जैन (43) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस निजी अस्पताल में 24 अप्रैल से भर्ती थे. उनकी शनिवार को मौत हो गई. उन्होंने कहा, "अपने पति की मौत की जानकारी मिलने पर खुशबू ने सदमे में अस्पताल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली." थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share this story on

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 11598 नए मामले और 90 मरीजों की मौत

न्यूज़रूम से