• Home/
  • Videos/
  • Indian Of The Year: Polling Booth Officers के रोल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त Rajiv Kumar ने क्या कहा?

Indian Of The Year: Polling Booth Officers के रोल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त Rajiv Kumar ने क्या कहा?

 

NDTV Indian Of The Year Awards 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथ अधिकारी के कारण ही देश में चुनाव संभव हो पाता है. इंडिया 10 साल बूथ है और बूथ पर 4 बूथ अधिकारी होते हैं. कौन किस पोलिंग स्टेशन पर जाएगा. ये 2 दिन पहले तय होता है. ये बहुत बड़ी चुनौती है. बूथ अधिकारी को 4 बजे सुबह उठना होता है. मशीन रेगिस्तान-बर्फ में मतदान के लिए उपयोग किया जाता है. चुनाव के समय 1.5 करोड़ लोग मतदान कराते हैं. लोगों को सम्मान करने के लिए NDTV का धन्यवाद.