• Home/
  • Videos/
  • Rajkummar Rao को मिला NDTV का 'Actor Of The Year' अवॉर्ड | Indian Of The Year 2024

Rajkummar Rao को मिला NDTV का 'Actor Of The Year' अवॉर्ड | Indian Of The Year 2024

NDTV Indian Of The Year Awards 2024: अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि 2024 बहुत अच्छा रहा है. हमलोग अच्छी कहानियां बनाए. लोगों को सिनेमा का रूप में अच्छी स्टोरी दें. श्रीकांत मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. हम ये चाहते हैं कि श्रीकांत जैसे लोगों ने हमें सम्मान मिलें. स्त्री फिल्म पर उन्होंने कहा कि स्त्री के बिना दुनिया नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि स्त्री-3 फिल्म भी आएगी.