
what happens if you do Malasana daily: मलासन एक बहुत ही आसान लेकिन असरदार योगासन है, जिसे रोज करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर अंशुका परवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने रोज मलासन करने से कुछ ऐसे ही फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में, साथ ही जानेंगे मलासन कितनी देर करना चाहिए और इसे करने का सही तरीका क्या है.
नाभि में से रुई क्यों निकलती है? जानें कैसे दूर होगी ये दिक्कत
मलासन करने से पेट और आंतों पर हल्का दबाव पड़ता है, जिससे पाचन शक्ति बढ़ती है और कब्ज जैसी समस्या में राहत मिलती है.
यह आसन पेल्विक मसल्स को मजबूत करता है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बहुत जरूरी है.
मलासन खासकर महिलाओं में हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. इससे अनियमित पीरियड्स, PCOD और PCOS जैसी समस्याओं में लाभ मिल सकता है.
जो लोग कमर दर्द से परेशान रहते हैं, उनके लिए मलासन बहुत फायदेमंद है. यह रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है, जिससे बैक पेन नेचुरल तरीके से कम होने लगता है.
मलासन करने से घुटने, टखने, जांघ और पिंडलियों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
यह आसन मन को स्थिर करता है और तनाव कम करने में मदद करता है.
शुरुआत में 30 सेकंड से 1 मिनट तक मलासन करें. धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाकर 2 से 5 मिनट तक कर सकते हैं, इसके बाद आप रोज 5–10 मिनट तक भी बैठ सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप शुरुआत में शरीर पर ज्यादा जोर न डालें.
वैसे तो आप दिन में किसी भी समय मलासन कर सकते हैं. लेकिन इसे सुबह-सुबह करना सबसे अधिक फायदेमंद होता है. सुबह कुछ देर मलासन में बैठने से आपको पेट साफ करने में मदद मिलती है, जिससे आपका पूरा दिन अच्छा निकलता है. ऐसे में अगर आप अपनी सेहत को नेचुरल तरीके से बेहतर बनाना चाहते हैं, तो मलासन को अपनी रोजमर्रा की योग दिनचर्या में जरूर शामिल करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
अपनी बेटी से रोज कराएं ये 3 योगासन, बड़े होकर नहीं झेलनी पड़ेंगी कई बड़ी परेशानी
Written by: श्रेया त्यागीWorld Diabetes Day: डायबिटीज में वॉक करनी चाहिए या योग? जानिए कौन सी एक्सरसाइज सबसे असरदार है
Written by: अवधेश पैन्यूलीNational Epilepsy Awareness Month 2025 : मिर्गी के मरीज रोज करें ये 5 योगासन, इस गंभीर बीमारी में है असरदार
Edited by: सुभाषिनी त्रिपाठीYoga poses beneficial for women: सर्टिफाइड योगा ट्रेनर दीक्षा शर्मा बेटियों को रोज 3 योगासन का अभ्यास करने की सलाह देती हैं. योगा एक्सपर्ट कहती हैं, इससे उन्हें आगे चलकर कई तकलीफों से राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Amazon India has announced the Get Fit Days 2026 sale, which begins on January 1 and focuses on fitness, sports, and active lifestyle products. The event features deals on wearables, smartwatches, home workout equipment, and accessories, targeting customers setting new health goals for the year. Highlights include the Whoop One at Rs. 20,990, Lifelong Walking Pad Trea...
Meditation is a scientific tool that can help manage stress and regulate the brains emotional responses, said experts at the Morarji Desai National Institute of Yoga (MDNIY), under the Ministry of Ayush.
The Ayush Expo will be a central feature of the second WHO Global Traditional Medicine Summit (GTMC), to be held this week, and will showcase Indias ancient medicine systems alongside global practices.
