अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल दुनियाभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भारत में योग के लिए स्टेडियम से लेकर हाउसिंग सोसायटी की स्टिल्ट एरिया में लोगों ने योग किया. पार्क में योग तो करते ही हैं, मगर पहाड़ से लेकर जहाज़ के भीतर योग करने की तमाम तस्वीरों से ट्वीटर की टाइम लाइन भर गई. तीन साल से योग की तमाम तस्वीरों में एक आसन खोज रहा हूं. जब भी खोजता हूं नेताओं की श्रेणी में शीर्षासन करते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू की ही तस्वीर मिलती है. नेहरू ने शीर्षासन के बारे में लिखा है कि यह अभ्यास वाकई बहुत अच्छा है.मुझे यह इसलिए भी पसंद है क्योंकि इसका मुझ पर मनोवैज्ञानिक असर होता है.वैसे शीर्षासन करने वाला कोई राजनेता न तो कांग्रेस में लगता है न ही बीजेपी में.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.