• Home/
  • Videos/
  • शारीरिक शोषण के शिकार बच्चों की कैसे हो मानसिक और कानूनी मदद?

शारीरिक शोषण के शिकार बच्चों की कैसे हो मानसिक और कानूनी मदद?

बच्चों का शारीरिक शोषण एक गंभीर समस्या है. जिस ओर हमारा ध्यान ही नहीं जाता. हमारे देश में एक आंकड़े के अनुसार एक घंटे में 5 बच्चों का शारीरिक शोषण होता है. जब कोई बच्चे के शारीरिक शोषण का मामला आता है तो कुछ समय में चर्चा में रहता है और फिर गायब. शारीरिक शोषण के शिकार लड़की ही नहीं लड़के भी होते हैं. ज्यादातर जान पहचान वाले ही करते हैं इसलिए बच्चे खुलकर इनके बारे में बता भी नहीं पाते.इस विशेष कड़ी में, हम आपके लिए दो केस स्टडी लेकर आए हैं - 5 वर्षीय गुड़िया (बदला हुआ नाम) जिसका सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसे छोड़ दिया गया था और 6 वर्षीय मुन्ना (बदला हुआ नाम) जिसका उसके चाचा ने यौन उत्पीड़न किया था.

यौन शोषण के शिकार बच्चों को समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर दान करें.