• Home/
  • Videos/
  • बच्चों को घर से ही दी जानी चाहिए शिक्षा : यौन शोषण पर बोले जनरल मेहता

बच्चों को घर से ही दी जानी चाहिए शिक्षा : यौन शोषण पर बोले जनरल मेहता

हंस फाउंडेशन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनरल एसएम मेहता ने Justice4EveryChild टेलीथॉन में बाल यौन शोषण पर कहा कि हर नागरिक, हर माता-पिता, हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है, जैसा कि मैंने कहा कि बच्चे भविष्य का निवेश हैं. अभिभावकों और बच्चे के बीच विश्वास और स्वतंत्र संचार होना चाहिए. बच्चों को इस बारे में घर से ही शिक्षित किया जाना चाहिए. हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए ताकि वे इस तरह के अपराधों के शिकार होने से बच सकें.