• Home/
  • Videos/
  • बाल संरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा : आमोद कंठ

बाल संरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा : आमोद कंठ

प्रयास संस्था के संस्थापक और दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर आमोद कंठ ने Justice4EveryChild टेलीथॉन में कहा कि भारत को बहुत पवित्र देश माना जाता है लेकिन 2005-07 में एक स्टडी हुई, जिसके नतीजे चौंकाने वाले थे. हमने जाना कि बाल संरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा है. करीब 3.2 करोड़ बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं क्योंकि वे असुरक्षित महसूस करते हैं. वे ऐसे बच्चे हैं जिन्हें देखभाल की जरूरत है. यह देश के लिए शर्म की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) मदद के लिए आगे आएगा.