बाढ़ से बेहाल आधे देश की सैकड़ों तस्वीरें आ रही हैं. इनमें से कुछ हमने आपको पिछले हफ़्ते दिखाईं. लेकिन बाढ़ का क़हर समाप्त नहीं हुआ है. बाढ़ प्रभावित गुजरात, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सोमवार को बचाव अभियान तेज कर दिये गये, वहीं कच्छ में एक जलमग्न सड़क से 120 से अधिक लोगों को हवाई मार्ग से निकाला गया. इन चार राज्यों में बाढ़ से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं उत्तराखंड और जम्मू में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सोमवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. जानमाल को कितना नुकसान हुआ है इसका सही अंदाज़ा तब लगेगा जब पानी उतरेगा. उसके बाद शुरू होगा एक और बड़ा ख़तरा, महामारी, बीमारी और साफ़ पानी की किल्लत. इसकी तैयारी ज़रूरी है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.