• Home/
  • Video/
  • खबरों की खबर : बाढ़ से जूझ रहा है आधा हिंदुस्‍तान

खबरों की खबर : बाढ़ से जूझ रहा है आधा हिंदुस्‍तान

जहां कश्मीर के बदलते भाग्य पर चर्चा ज़ोरों पर है वहीं एक खबर और भी है जो बहुत ज़रूरी है. आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में है. कई जानें गई हैं, जो तस्वीरें महाराष्ट्र और केरल से आ रही हैं वो हिला के रख दें. राशन के लिए भागते लोग, तैरते हुए मवेशियों के शव, छतों पर फंसे लोग. मंज़र डरा देने वाला है. केरल अभी पिछले साल के बाढ़ की चपेट से पूरी तरह निकला भी नहीं की अब ये. बाढ़ से बिगड़े हालात ने हिन्दुस्तान के 15 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. महाराष्ट्र से लेकर केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और आंध्र समेत देश के आधे से ज़्यादा राज्य इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है. बाढ़ से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है. दो लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. जबकि केरल में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 ज़िलों में बाढ़ का अलर्ट है. कर्नाटक में भी 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में भी हालात बुरे हैं. इससे पहले असम और बिहार में बाढ़ अपना क़हर बरपा चुकी है.