• Home/
  • Video/
  • Kerala floods: संयम के साथ राहत का इंतज़ार

Kerala floods: संयम के साथ राहत का इंतज़ार

केरल के नल्लिकेल इलाक़े में लोगों को बाढ़ से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. लेकिन फिर भी लोग संयम से राहत का इंतज़ार कर रहे हैं. यहीं हमें एम के वासुदेवन पिल्लई नामक के एक शख्स मिले जो 35 साल तक पटना में रहे. हालांकि वे 18 साल पहले केरल लौट आए हैं लेकिन सुनिए बिहार और केरल की बाढ़ को लेकर उनका तर्जुबा क्या कहता है.