जगमगाता हिमालय : फुगतल गोम्पा मठ को ढाई हजार साल बाद मिली अंधेरे से मुक्ति
जगमगाता हिमालय : फुगतल गोम्पा मठ को ढाई हजार साल बाद मिली अंधेरे से मुक्ति
फुगतल मठ जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में 12500 फुट की ऊंचाई पर है. यह मठ करीब 2 हजार 500 साल पुराना है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद दुर्गम है. मठ में करीब 200 संन्यासी रहते हैं, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण सूरज डूबने के साथ ही यहां अंधेरा छा जाता है. 13 देशों के 20 लोगों का एक दल यहां इन लोगों की जिंदगी को सूरज डूबने के बाद भी सौर ऊर्जा से रोशन करने पहुंचा.